कनाडा पंजाब की स्थिति पर नजर रख रहा है : विदेश मंत्री मेलानी जॉली

Updated: Mar 25 2023 7:44PM

टोरंटो, 25 मार्च (भाषा) अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा है कि उनका देश पंजाब के घटनाक्रम पर ‘‘काफी करीब से" नज़र रख रहा है और समुदाय की चिंताओं को दूर करना जारी रखेगा।.

जॉली बृहस्पतिवार को हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय-कनाडाई सांसद इकविंदर एस. गहीर के एक सवाल का जवाब दे रही थीं।.