जीप के नदी में गिरने से दो वरिष्ठ नेपाली अधिकारी सहित तीन लोग लापता

Updated: Jun 2 2023 10:48PM

काठमांडू, दो जून (भाषा) नेपाल की राजधानी काठमांडू के पूर्वी इलाके में शुक्रवार को एक जीप के नदी में गिर जाने से दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित कम से कम तीन लोग लापता हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस के मुताबिक चार लोगों को लेकर काठमांडू से खोतांग जिले की ओर जा रही जीप पूर्वाह्न 11 बजे सिंधुली जिले के गोलंजोर ग्रामीण नगरपालिका के नौकुन नवाघाट में सड़क से फिसलकर 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।.