भारत सैन्य गठबंधनों का हिस्सा बनने में यकीन नहीं रखता है : विक्रम मिस्री
Updated: Jun 3 2023 11:30PM
सिंगापुर, तीन जून (भाषा) उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री ने शनिवार को यहां कहा कि भारत सैन्य गठबंधनों का हिस्सा बनने में यकीन नहीं रखता है, हालांकि वह जिन तंत्रों का हिस्सा है, वहां स्वयं को बराबर के सहभागी के रूप में देखता है।.
‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज’ (आईआईएसएस) द्वारा आयोजित ‘सांगरी-ला डायलॉग’ में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मिस्री ने कहा कि इनमें से कई तंत्रों के मूल में समानता है।.
Please log in to get detailed story.