पाकिस्तान में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाली महिलाओं को 10 साल की जेल होगी: अधिकारी
Updated: Jun 4 2023 10:55PM
लाहौर, चार जून (भाषा) पाकिस्तान में सैन्य प्रतिष्ठानों पर आगजनी के सिलसिले में गिरफ्तार अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की महिला समर्थकों को उनके ''अक्षम्य अपराध'' के लिए 10 साल की जेल होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्ला तरार ने शनिवार शाम यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन हमलों के सरगना का पता लगाने के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।.
Please log in to get detailed story.