श्रीलंका:लिट्टे सदस्य के स्मृति कार्यक्रम में हमला करने के आरोप में छह लोग न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Updated: Sep 18 2023 9:34PM

कोलंबो, 18 सितंबर (भाषा) श्रीलंका के पूर्वी शहर त्रिंकोमाली में लिट्टे के एक प्रमुख सदस्य के लिए आयोजित स्मृति कार्यक्रम में शामिल लोगों पर सिंहली समूह द्वारा किए गए हमले के संबंध में एक अदालत ने सोमवार को कम से कम छह लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।.

त्रिंकोमाली के कप्पलथुरई इलाके में रविवार को बहुसंख्यक सिंहलियों के एक समूह ने तमिल नेशनल एलायंस के सांसद सेलवराज काजेन्द्रन और 14 अन्य लोगों पर हमला कर दिया था।.