दोषी साबित होने तक हर कोई निर्दोष होता है : पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप ने कनाडा के आरोपों पर कहा
Updated: Sep 23 2023 5:41PM
टोरंटो, 23 सितंबर (भाषा) सिख अलगाववादी की हत्या मामले पर भारत के साथ गहराते राजनयिक विवाद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ‘‘लापरवाही भरी कार्रवाइयों’’ की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय राजनयिक विकास स्वरूप ने ओटावा से विवाद को कम करने और सच्चाई को सामने लाने के लिए कदम उठाने को कहा।.
वर्ष 2017 से 2019 तक कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे स्वरूप ने भी भारत सरकार के आरोपों को दोहराया कि ओटावा हिंसक सिख अलगाववादियों के साथ बहुत अधिक समझौता कर रहा है। उन्होंने कहा कि कनाडा को इसे लेकर ‘‘खेद’’ होगा।.
Please log in to get detailed story.