ब्रिटेन एक नस्लवादी देश नहीं है; मेरी गाथा एक ब्रिटिश कहानी है: प्रधानमंत्री सुनक

Updated: Oct 4 2023 9:42PM

लंदन, चार अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन एक नस्लवादी देश नहीं है और उनकी गाथा एक ब्रिटिश कहानी है।.

सुनक ने पार्टी नेता के रूप में कंजरवेटिव पार्टी के अपने पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन एक नस्लवादी देश नहीं है और उनकी त्वचा का रंग कोई ‘‘बड़ी बात’’ नहीं है।.