बाली के अधिकारियों ने हिंदू मंदिर में निर्वस्त्र ध्यान करने वाले विदेशी की तलाश शुरू की
Updated: Oct 4 2023 9:49PM
सिंगापुर, चार अक्टूबर (भाषा) इंडोनेशिया के अधिकारियों ने पर्यटन स्थल बाली स्थित एक हिंदू मंदिर में निर्वस्त्र होकर ध्यान करते देखे गये विदेशी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है क्योंकि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में ‘वायरल’ होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।.
‘द बाली सन’ नामक समाचार वेबसाइट ने मंगलवार को बताया कि जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से सबसे पहले वीडियो साझा किया गया था, उसमें अब कुछ भी नहीं है। लेकिन इस बीच एक नये अकाउंट से विवादास्पद फुटेज के ‘स्पूफ’ (मूल वीडियो की नकल) पोस्ट किए गए हैं। .
Please log in to get detailed story.