रूस ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को देखने के लिए राष्ट्रव्यापी अभ्यास किया
Updated: Oct 4 2023 10:01PM
मास्को, चार अक्टूबर (भाषा) रूस ने यूक्रेन के साथ जंग के बीच आपात स्थिति से निपटने से देश की तैयारी को देखने के लिए बुधवार को राष्ट्रव्यापी अभ्यास किया। इसके तहत समूचे रूस में सायरन बजाए गए और टीवी स्टेशन ने नियमित कार्यक्रमों को रोककर चेतावनी का प्रसारण किया।.
यूक्रेनी ड्रोन द्वारा मास्को और अन्य शहरों पर हमले के बाद मंगलवार को यह अभ्यास शुरू किया गया। अभ्यास चलने के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली ने बुधवार तड़के सीमावर्ती क्षेत्रों में यूक्रेन के 31 ड्रोन को मार गिराया।.
Please log in to get detailed story.