भारत-ब्रिटेन के प्रस्तावित ‘एफटीए’ में मेडिकल उपकरण क्षेत्र के लिए उत्पत्ति का नियम बना हुआ है अड़चन
Updated: Nov 20 2023 4:13PM
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) मेडिकल उपकरण क्षेत्र के लिए ‘उत्पत्ति का नियम’ भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) में एक अड़चन बना हुआ है तथा मतभेदों को दूर करने के लिए वार्ता जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
उत्पत्ति का नियम किसी उत्पाद के राष्ट्रीय स्रोत को निर्धारित करने के लिए आवश्यक मानदंड हैं। इसका महत्व इस तथ्य से पता चलता है कि कई मामलों में शुल्क और प्रतिबंध आयात के स्रोत पर निर्भर करता है।.
Please log in to get detailed story.