हितधारकों के लिए आयोजित गुरुद्वारे के स्वागत समारोह में शराब नहीं परोसी गई, न नृत्य हुआ : करतारपुर प्रबंधन

Updated: Nov 20 2023 5:52PM

लाहौर, 20 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा दरबार साहिब के परिसर में करतारपुर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) द्वारा कथित तौर पर डांस पार्टी आयोजित करने का एक वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद अधिकारियों ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि प्रतिभागियों ने सभा में शराब पी और मांसाहारी भोजन किया।.

पीएमयू के दो अधिकारियों ने सोमवार को ‘पीटीआई’ को बताया कि 18 नवंबर को हुए स्वागत कार्यक्रम में मदिरायुक्त पेय पदार्थ नहीं परोसे गए और न ही वहां कोई नृत्य हुआ।.