भारत ने इजराइल-हमास संघर्ष में मानवीय अल्प-विराम के प्रयासों का स्वागत किया
Updated: Nov 20 2023 11:50PM
संयुक्त राष्ट्र, 20 नवंबर (भाषा) भारत ने इजराइल-हमास संघर्ष में मानवीय अल्प-विराम के प्रयासों और तनाव कम करने एवं फलस्तीन के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों का स्वागत किया।.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्ण सत्र की गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति को लेकर अनौपचारिक बैठक में कहा कि भारतीय नेतृत्व का संदेश ‘‘स्पष्ट और तार्किक’’ रहा है।.
Please log in to get detailed story.