सिंगापुर में मादक पदार्थ की तस्करी के जुर्म में भारतीय मूल के मलेशियाई को 10 साल की कैद

Updated: Nov 21 2023 7:22PM

सिंगापुर, 21 नवंबर (भाषा) सिंगापुर में मादक पदार्थ की तस्करी करने के जुर्म में भारतीय मूल के एक मलेशियाई को 10 साल की कैद और दस बेंत मारे जाने की सजा सुनायी गयी है। .

चैनल न्यूज एशिया द्वारा मंगलवार को प्रसारित खबर के अनुसार सिंगापुर के एक सामुदायिक केंद्र के सफाईकर्मी देवेंद्रन षणुगम ने तस्करी की साझी मंशा से मादक पदार्थ रखने की कोशिश से संबंधित दो आरोपों में अपना गुनाह कबूल कर लिया।.