फिल्मों के जरिए आप असल जिंदगी के नायकों को सामने लाते हैं : फातिमा सना शेख

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का ऐसे व्यक्तित्व है जिनकी जीवनगाथा लोगों तक पहुंचायी जानी चाहिए। फातिमा को उम्मीद है कि सम्मानित युद्ध नायक के जीवन पर आधारित उनकी आगामी फिल्म ''सैम बहादुर'' नयी पीढ़ी को प्रेरित करने का काम करेगी।.अभिनेत्री ने यहां ''पीटीआई-भाषा'' को दिए साक्षात्कार में कहा, ''कभी-कभी आपको किसी दूसरे को यह विश्वास दिलाने की जरूरत होती है कि यह कहानी बताए जाने की जरूरत है और यह एक बहुत ही हिम्मत वाला काम है। यह एक महान शख्सियत वाला किरदार है, यह एक जिम्मेदारी है, जिसे आप उठा रहे हैं, इसमें बेहद खतरा है और हम इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ''.भाषा.

स्मार्ट सिटी मिशन की अवधारणा को नियमित परियोजनाओं में लागू कर रहा है जीसीसी: आयुक्त राधाकृष्णन

चेन्नई, 29 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के अवर मुख्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा है कि केंद्र के ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ की अवधारणा को ग्रेटर चेन्नई नगर निगम की, अन्य वित्तपोषण स्रोतों के माध्यम से संचालित नियमित परियोजनाओं में भी लागू किया जा रहा है।. ग्रेटर चेन्नई नगर निगम (जीसीसी) के आयुक्त का कार्यभार भी संभाल रहे राधाकृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर लोगों के बीच बहुत उत्साह है और इसलिए इसमें सहभागिता अधिक है।. उन्होंने कहा कि चेन्नई में ‘स्मार्ट क्लीनिक’ और ‘स्मार्ट शौचालय’ बनाने की योजना के साथ भी स्मार्ट सिटी मिशन को जोड़ा जा रहा है। भाषा.

‘द आर्चीज’ फिल्म के कलाकार बहुत प्रतिभाशाली हैं : जावेद अख्तर

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) फिल्म ‘द आर्चीज’ अपने सभी मुख्य कलाकारों के नये, और बड़ी फिल्मी हस्तियों के परिवारों से उनके ताल्लुक रखने को लेकर इन दिनों चर्चा में है। इसका निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं और उनके गीतकार पिता जावेद अख्तर के मुताबिक ये नवोदित कलाकार बहुत प्रतिभाशाली हैं।. अख्तर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वे बहुत अच्छे हैं। वे वाकई प्रतिभाशाली बच्चे हैं और उनमें बहुत आत्मविश्वास है। पहले कलाकार धीरे-धीरे सीखते थे और अपना मुकाम हासिल करते थे लेकिन ये बच्चे पूरी तैयारी से आए लगते हैं।’’. फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय (शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोनसा) ने तैयार किया है। भाषा.

हर कोने में सैम मानेकशा की कहानी पहुंचाना चाहते हैं: विक्की कौशल

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) अभिनेता विक्की कौशल को उम्मीद है कि फिल्म ‘सैम बहादुर’ में उनका निभाया पूर्व सेना प्रमुख सैम मानेकशा का किरदार लोगों को रास आएगा और उनकी फिल्म विरासत का हिस्सा बन जाएगा।. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम हर घर, गांव, कस्बे, शहर और दुनिया के हर कोने तक पहुंचना चाहते हैं। हम सब इसके लिए तरसते हैं। लेकिन हम इसलिए काम करते हैं कि लोग इसे देखें, उन्हें ये पसंद आए और वे इसकी खुशी मनाएं। यह सबसे बड़ी प्रशंसा है।’’. ‘सैम बहादुर’ में मानेकशा की पत्नी सिल्लू का किरदार सान्या मल्होत्रा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है। भाषा.