खराब उपशीर्षक अच्छी फिल्म को बर्बाद कर सकते हैं:वृतचित्र निर्माता नसरीन मुन्नी कबीर
नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) वृत्तचित्र निर्माता और अनुवादक नसरीन मुन्नी कबीर ने कहा है कि फिल्म में उपशीर्षक भाषाओं के बीच के अंतराल को पाटने में मदद करता है। .उन्होंने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, "वर्तमान समय में उपशीर्षक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं। मैं अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे प्रसारणकर्ताओं को इसका श्रेय दूंगी कि आप कोरिया, इजराइल, फिनलैंड की वेब सीरिज देख रहे हैं और आप उपशीर्षक के माध्यम से बयां की गई कहानी पर यकीन करते हैं।".नसरीन, हाल ही में संपन्न हुए जयपुर साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने भारत आई थी।
भाषा .