अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख में बेहतरी के लिए अविश्वसनीय बदलाव आए: उपराज्यपाल
Updated: Sep 18 2023 5:10PM
जम्मू, 17 सितंबर (भाषा) उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) बी डी मिश्रा ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद लद्दाख में ‘बेहतरी’ के लिए ‘अविश्वसनीय’ परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले दो-तीन सालों में यह देश में सबसे अधिक विकसित केंद्रशासित प्रदेश होगा।.
लद्दाख के उपराज्यपाल का पदभार फरवरी में संभालने वाले मिश्रा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में लद्दाख को ‘भ्रष्टाचार मुक्त और विलंब मुक्त’ बनाने के अलावा यह सुनिश्चित करना शामिल है कि आने वाली पीढ़ियों के सामने जल का अभाव ना हो और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर हों।.
Please log in to get detailed story.