भारतीय विश्वविद्यालयों की दुनिया के कई देशों में परिसर शुरू करने पर टिकीं: यूजीसी प्रमुख
Updated: Mar 17 2023 11:57AM
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों की नजरें अपने विदेशी ‘कैम्पस’ स्थापित करने के लिए अफ्रीकी और खाड़ी देशों, थाईलैंड और वियतनाम पर टिकी हैं और इसके लिए नियम तैयार हो चुके हैं तथा एक महीने में घोषित कर दिये जाएंगे।.
कुमार ने, ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि कई देश भारतीय विश्वविद्यालयों को अपने यहां ‘कैम्पस’ स्थापित करने के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने के वास्ते आगे आ रहे हैं और यूजीसी उन संस्थानों को वैसे देशों की पहचान करने में मदद करेगा, जहां वे अपने विदेशी परिसर स्थापित कर सकते हैं।.
Please log in to get detailed story.