भारत में 40 परिवहन विमान सी295 का विनिर्माण ‘परिवर्तनकारी’ होगा : स्पेन में भारत के राजदूत

Updated: Sep 19 2023 1:58PM

सेविले(स्पेन), 17 सितंबर (भाषा) स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक ने कहा है कि 40 एयरबस सी295 परिवहन विमानों का भारत में उत्पादन ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगा। साथ ही, इससे देश में विश्वस्तरीय विमान विनिर्माण का परिवेश तैयार होगा, जिससे दीर्घकाल में देश में अन्य विमानों के विनिर्माण में भी मदद मिलेगी।.

एयरबेस डिफेंस एंड स्पेस से 21,935 करोड़ रुपये में विमान खरीदने के करार के करीब दो साल बाद बुधवार को भारतीय वायुसेना को पहला सी295 विमान प्राप्त हुआ।.