विधायक बन खुश नहीं, कार्यकर्ता के तौर पर लोगों के मुद्दे अधिक उठाता था : अखिल गोगोई

Updated: Mar 13 2023 2:26PM

गुवाहाटी, 12 मार्च (भाषा) जेल में रहते हुए 2021 में विधानसभा चुनाव जीतकर राजनीतिक पंडितों को चौंकाने वाले असम के विधायक अखिल गोगोई ने रविवार को कहा कि वह विधायक बनकर खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें कार्यकर्ता के तौर पर बिताए गए दिनों की कमी खलती है।.

वह वक्त ऐसा था जब पूर्व किसान नेता ‘‘लोगों के मुद्दों’’ को ‘‘सीधे और दृढ़ता से’’ कहीं अधिक उठा सकते थे।.