भारत, ताइवान को ‘निरंकुशता का विस्तार’ रोकने के लिए एकजुट होने की जरूरत है : ताइवानी राजदूत

Updated: Oct 3 2022 12:56PM

भारत, ताइवान को ‘निरंकुशता का विस्तार’ रोकने के लिए एकजुट होने की जरूरत है : ताइवानी राजदूत

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) ताइवान के अनौपचारिक राजदूत बौशुआन गेर ने क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि भारत और ताइवान को ‘‘निरंकुशता’’ से खतरा है और अब वक्त आ गया है कि दोनों पक्ष (भारत और ताइवान) ‘‘रणनीतिक सहयोग’’ करें।.

गेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में क्षेत्र में तनाव बढ़ने के लिए पूर्वी तथा दक्षिण चीन सागर, हांगकांग और गलवान घाटी में चीन के कदमों का हवाला देते हुए कहा कि ताइवान और भारत को ‘‘निरंकुशता के विस्तार को रोकने’’ के लिए हाथ मिलाने की आवश्यकता है।.