जेल में रसूखदार लोगों के लिए ‘हर तरह का इंतजाम’ आम बात है : तिहाड़ जेल के पूर्व अधिकारी का दावा

Updated: Nov 24 2022 3:43PM

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल की अपनी कोठरी में कथित तौर पर ‘‘मालिश’’ कराने के वीडियो पर विवाद के बीच तिहाड़ जेल के एक पूर्व विधि अधिकारी ने दावा किया कि वहां ऐसी ‘‘गैरकानूनी’’ गतिविधियां ‘‘आम’’ बात हैं और प्रभावशाली कैदियों की यौन इच्छाओं की पूर्ति तक की व्यवस्था वहां की जाती है।.

तिहाड़ जेल में 1981 से 2016 तक विधि अधिकारी एवं प्रवक्ता के तौर पर काम करने वाले सुनील गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि ‘‘रसूखदार लोगों’’ को देश की सबसे बड़ी जेल में अधिकारियों के साथ ही कैदियों से सभी तरह की ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मिलती थीं।.