खराब उपशीर्षक अच्छी फिल्म को बर्बाद कर सकते हैं:वृतचित्र निर्माता नसरीन मुन्नी कबीर

Updated: Feb 3 2023 12:19PM

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) वृत्तचित्र निर्माता और अनुवादक नसरीन मुन्नी कबीर ने कहा है कि फिल्म में उपशीर्षक भाषाओं के बीच के अंतराल को पाटने में मदद करता है। .

ब्रिटेन में रहने वाली लेखिका ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म "पठान" के लिए अंग्रेजी में उपशीर्षक लिखे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद के दौर में दर्शक विभिन्न क्षेत्रों और देशों की फिल्म देखने के लिए उपशीर्षक पर निर्भर हैं।.