अगले वित्त वर्ष में 1.50 लाख करोड़ रुपये का मासिक जीएसटी संग्रह ‘सामान्य’ बात होगी: सीबीआईसी प्रमुख
Updated: Feb 3 2023 12:19PM
नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) अगले वित्त वर्ष में मासिक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के औसतन करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के प्रमुख विवेक जौहरी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।.
उन्होंने कहा कि कर चोरी रोकने और जीएसटी के दायरे में नए व्यवसायों को लाने के ठोस प्रयासों से कर संग्रह का यह नया ‘सामान्य’ स्तर होगा।.
Please log in to get detailed story.