अश्विन को अत्याधिक योजना बनाने से बचाना चाहिये, कुलदीप तीसरे स्पिनर होने चाहिये: शास्त्री

Updated: Feb 7 2023 3:46PM

नागपुर, छह फरवरी (भाषा) भारतीय टीम पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टीम का प्रदर्शन काफी हद तक अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि चार मैचों की इस श्रृंखला में अश्विन को ‘जरूरत से ज्यादा योजना’ बनाने से बचना चाहिये।.

शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट श्रृंखला जीती थी। उन्होंने टीम को मध्यक्रम में मैच का रूख बदलने की क्षमता रखने वाले सूर्यकुमार यादव को रखने की सलाह देते हुए कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल करने वकालत की।.