सीयूईटी तीन पालियों में होगी, जेईई-नीट में इसके विलय की घोषणा दो साल पहले होगी : जगदीश कुमार
Updated: Mar 16 2023 11:48AM
नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) इस साल दो के बजाय तीन पालियों में होगी, साथ ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी परीक्षाओं में इसके विलय की घोषणा प्रभावी वर्ष से कम से कम दो साल पहले कर दी जाएगी। .
इसे लागू करने से कम से कम दो साल पहले किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। .
Please log in to get detailed story.