‘रॉकेट ब्वॉयज’ के अभिनेता इश्वाक सिंह को दूसरे सीजन से अधिक सफलता की उम्मीद

Updated: Mar 16 2023 11:48AM

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) अभिनेता इश्वाक सिंह ने कहा कि ‘‘रॉकेट ब्वॉयज’’ में डॉ. विक्रम साराभाई का किरदार निभाने के लिए उन्हें दर्शकों तथा फिल्म उद्योग से अभी उतनी प्रशंसा नहीं मिली है जिसके वह हकदार हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भरपूर कामयाबी मिलेगी।.

‘‘रांझना’’, ‘‘अलीगढ़’’ और ‘‘वीरे दी वेडिंग’’ जैसी फिल्मों और प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘‘पाताल लोक’’ में सहायक भूमिकाएं निभाने के बाद सिंह ने ‘‘रॉकेट ब्वॉयज’’ में मुख्य भूमिका निभाकर सफलता का स्वाद रखा। यह सीरीज भारत के दिग्गज वैज्ञानिकों डॉ. होमी भाभा और डॉ. साराभाई को श्रद्धांजलि है।.