राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने से कांग्रेस और मजबूत होगी: चिदंबरम

Updated: Mar 27 2023 4:34PM

कोलकाता, 26 मार्च (भाषा) पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने से कांग्रेस और मजबूत होगी और अगले साल आम चुनावों में उसे इसका लाभ मिलेगा।.

मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को ‘‘अघोषित आपातकाल’’ करार देते हुए चिदंबरम ने ई-मेल के जरिए ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये गए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस को समाप्त करने की अपनी इच्छा के तहत उसे ‘‘मुख्य निशाना’’ बना रही है, ताकि क्षेत्रीय दलों को और आसानी से साध सके।.