सिताब दियारा में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का नामकरण जेपी की पत्‍नी के नाम पर; हरिवंश ने सराहा

Updated: May 24 2023 3:51PM

बलिया (उप्र), 24 मई (भाषा) राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के प्रणेता 'लोकनायक' जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण उनकी पत्नी प्रभावती के नाम पर करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का स्वागत किया है।.

हरिवंश ने बुधवार को दूरभाष पर 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर तथा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को पत्र लिखकर ‘लोकनायक' की जन्मभूमि सिताब दियारा के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण प्रभावती के नाम पर करने का अनुरोध किया था।.