वनडे विश्व कप से पहले ईडन की तरह पूरे मैदान के लिए कवर्स जुटाये जीसीए :कैब प्रमुख

Updated: May 31 2023 3:59PM

कोलकाता, 30 मई (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का मानना है कि अगले कुछ महीनों में वनडे विश्व कप फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार नरेंद्र मोदी स्टेडियम ईडन गार्डन्स की बारिश प्रबंधन प्रणाली से सीख ले सकता है जिसमें मैदान को पूरा ढक लिया जाता है।.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल लगातार दोनों दिन बारिश से प्रभावित रहा जिसमें बारिश का पानी विकेट के अंदर जा रहा था और मैदानकर्मियों को इसे सूखाने में जूझना पड़ा।.