मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलाव को बताती है : चंद्रशेखर
Updated: Jun 1 2023 12:06PM
नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल पर ‘सबसे अच्छा और तीखा आकलन’ है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत काफी तेजी से बदला है और इसने विश्व व्यवस्था में एक स्थान हासिल कर लिया है। चंद्रशेखर का यह बयान इसी रिपोर्ट के संबंध में है।.
चंद्रशेखर ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि यह रिपोर्ट भारतीयों को याद दिलाती है कि कैसे कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने 2014 में ‘एक बिखरी अर्थव्यवस्था’ छोड़ दी थी। नौ साल बाद भारत रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है।.
Please log in to get detailed story.