एआई, क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्र में भारत अमेरिका बढ़ा सकते हैं सहयोग: स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर

Updated: Jun 6 2023 3:48PM

एआई, क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्र में भारत अमेरिका बढ़ा सकते हैं सहयोग: स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर

सिलिकॉन वैली, छह जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के अंत में होने वाली अमेरिका यात्रा से पहले स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वास्थ्य के लिए कृत्रिम मेधा, जांच, मानव क्षमता निर्माण और जैव सुरक्षा जैसे चार क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ा सकते हैं और इसके जरिए स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में सहयोग को अगले स्तर तक पहुंचाया जा सकता है।.

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (मेडिसिन, कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन) अनुराग मायराल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा ,‘‘ मेरे हिसाब से चार ऐसे क्षेत्र हैं जहां भारत और अमेरिका साझेदारी बढ़ा सकते हैं।’’.