नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई शरत भारत में अखंड बंगाल चाहते थे: सुगत बोस

Updated: Sep 18 2023 5:10PM

कोलकाता, 17 सितंबर (भाषा) बंगाल दिवस को लेकर भाजपा और टीएमसी की अलग-अलग मांग से उत्पन्न विवाद के बीच पूर्व सांसद और इतिहासकार सुगत बोस ने कहा है कि उनके दादा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई शरत बोस ने ‘अखंड भारत में अखंड बंगाल’ की मांग उठायी थी। .

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि 20 जून को बंगाल दिवस के रूप में मनाया जाए, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भारी बहुमत वाली वर्तमान विधानसभा ने इस माह के प्रारंभ में एक प्रस्ताव पारित कर बंगाली कैलेंडर के पहले दिन ‘पोइला बैशाख’ को राज्य दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विभाजन को ‘पीड़ाजनक और दर्दनाक प्रक्रिया’ बताया था। .