मणिपुर में संघर्षरत समुदायों को गृह मंत्री शाह से मिलकर मतभेद सुलझाने चाहिए: अभिनेता कैकू

Updated: Oct 3 2023 8:00PM

कोलकाता, एक अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के मशहूर अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र उर्फ ‘कैकू' ने कहा कि कुकी और मेइती समुदायों को मतभेद दूर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक संयुक्त बैठक करनी चाहिए।.

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता छोड़ने वाले अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा कि राज्य में जारी हिंसा के कारण बहुत से लोग बेघर हो गए हैं और कई लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शांति स्थापित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।.