आज की दुनिया को धर्म की कम शिक्षा की अधिक जरूरत है: अनुराग कश्यप

Updated: Oct 3 2023 8:02PM

आज की दुनिया को धर्म की कम शिक्षा की अधिक जरूरत है: अनुराग कश्यप

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा है कि आज की दुनिया को धर्म की कम और शिक्षा की अधिक जरूरत है क्योंकि ‘आस्था’ शक्तिशाली लोगों के लिए अपना एजेंडा आगे बढ़ाने का महज एक औजार बन गई है।.

सारा हाशमी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत शाजिया इकबाल की लघु फिल्म ‘बेबाक’ के निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्होंने युवा निर्देशक द्वारा उठाई गई आवाज का समर्थन करने का फैसला किया क्योंकि उसकी (फिल्म की) पटकथा उस संसार को दिखाती है, जिसे उन्होंने नहीं देखा था।.