डीएलएफ गुरुग्राम में नए शॉपिंग मॉल पर 1,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Updated: Oct 4 2023 4:48PM
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) खुदरा विक्रेताओं की ओर से गुणवत्तापूर्ण रियल एस्टेट की मांग में वृद्धि के बीच प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने कारोबार का विस्तार के लिए इस तिमाही में लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम में अपने नए 25 लाख वर्ग फुट के शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर सकती है।.
वर्तमान में डीएलएफ के पास लगभग 42 लाख वर्ग फुट का खुदरा क्षेत्र है, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में मॉल और शॉपिंग सेंटर सहित नौ परिसंपत्तियां शामिल हैं। लगभग 3.4 लाख वर्ग फुट खुदरा पोर्टफोलियो डीएलएफ लिमिटेड के अंतर्गत है और बाकी डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) के तहत है, जो डीएलएफ और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।.
Please log in to get detailed story.