जो बीत गया, उसे भूल जाने की जरूरत: सचिन पायलट ने अशोक गहलोत की पूर्व की टिप्पणियों पर कहा
Updated: Nov 16 2023 4:02PM
इंदौर, 14 नवंबर (भाषा) राजस्थान में कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत के करीबी शांति धारीवाल को मैदान में उतारे जाने के कुछ दिन बाद वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है, उससे वह "पूरी तरह सहमत" हैं क्योंकि अतीत में हुई चीजों के बारे में सोचते रहना उचित नहीं है।.
उन्होंने कहा कि टिकट वितरण कुल मिलाकर "बहुत निष्पक्ष" रहा और जीतने की संभावना का भी ध्यान रखा गया।.
Please log in to get detailed story.