ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : एनडीआरएफ की तीन टीम बचाव कार्य में जुटीं, छह और टीम को भेजा जा रहा
नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीम बचाव कार्य में जुटी हैं, जबकि छह और टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।. एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बल की कई टीम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय से काम कर रही हैं।. भाषा.