आबकारी नीति ‘घोटाला’ : ईडी ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ की

Updated: Sep 16 2022 4:27PM

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन से शुक्रवार को तिहाड़ जेल में पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।.

अब यह आबकारी नीति वापस ली जा चुकी है। एजेंसी के अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार जैन का बयान दर्ज किया। ईडी ने पूछताछ की अनुमति के लिए एक स्थानीय अदालत का रुख किया था। अदालत ने जांच एजेंसी को 16, 22 और 23 सितंबर को पूछताछ की अनुमति दी।.