इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के समक्ष एआई आधारित टूल्स और ‘डीपफेक्स’ एक बड़ी चुनौती
Updated: Mar 19 2023 5:16PM
नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) कृत्रिम बुद्धिमत्ता(एआई), ‘डीपफेक्स’ और सोशल मीडिया, जिसे साधारण जनता कम ही समझती है। लेकिन यह तिकड़ी करोड़ों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए रहस्यमयी बाधा बन गई है जो रोजाना सच और फर्जी के बीच अंतर करने के लिए जूझते हैं।.
डीपफेक्स का आशय किसी छवि या वीडियो में डिजिटल छेड़छाड़ करके उसे दूसरे की छवि या वीडियो के रूप में दिखाना ताकि फर्जी सूचना फैलाई जा सके। .
Please log in to get detailed story.