देश भक्ति गाने, खाना-पीना और सौहार्द : एमसीडी सदन में आप पार्षदों ने ऐसे गुजारा वक्त
Updated: Jan 25 2023 1:15AM
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को भी मेयर का चुनाव नहीं हो पाने के बाद अपना करीब पांच घंटे लंबा शांतिपूर्ण प्रदर्शन चाय की चुस्कियां लेते, देश भक्ति के गाने गाते हुए बिताया।.
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे स्थगित किये जाते के बाद भी आप के 13 विधायकों और तीन सांसदों सहित पार्टी के सदस्य वहीं रूके रहे और सदन से बाहर निकलने से इनकार कर दिया। उन्होंने भाजपा पर “महापौर चुनाव से भागने” का आरोप लगाया।.
Please log in to get detailed story.