बोट कंपनी अब कनाडाई-पंजाबी गायक की भारत यात्रा को प्रायोजित नहीं करेगी

Updated: Sep 19 2023 10:55PM

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी बोट ने मंगलवार को कहा कि कनाडा में रह रहे पंजाबी गायक शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिये गये कुछ बयानों को लेकर उनकी आगामी भारत यात्रा को प्रायोजित (स्पांसरशिप) नहीं करने का निर्णय लिया है। .

कंपनी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ हमारी शानदार संगीत समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता गहरी है, लेकिन हम सबसे पहले सच्चे भारतीय ब्रांड हैं। इसलिए जब हमें शुभ द्वारा इस साल के प्रारंभ में दिये गये बयान के बारे में पता चला तब हमने उनकी यात्रा को प्रायोजित करने का फैसला वापस लेने का चयन किया। ’’.