सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सात लोगों के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया: अधिकारी

Updated: Nov 25 2022 5:32PM

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दो गिरफ्तार व्यापारियों समेत सात आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को अदालत में अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

उन्होंने बताया कि आरोप पत्र में दो गिरफ्तार व्यापारियों के अलावा जिनके नाम हैं उनमें एक समाचार चैनल के प्रमुख, हैदराबाद निवासी एक शराब कारोबारी, दिल्ली निवासी एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारी शामिल हैं।.