हेड कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में एक महिला और उसके दो बेटे गिरफ्तार

Updated: Sep 19 2023 1:22AM

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में रोड रेज के कथित मामले में दिल्ली पुलिस के 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल की पिटाई के आरोप में एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने हेड कांस्टेबल एमजी राजेश पर कथित रूप से लोहे के सरिया और ईंटों से हमला किया और उन्हें पश्चिमी दिल्ली की एक सड़क पर बेहोश हालत में छोड़ कर भाग गए।.