एनएचएसआरसीएल ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमिगत सुरंग के वास्ते निविदा आमंत्रित कीं
Updated: Sep 23 2022 5:52PM
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति रेल गलियारे के लिए 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के वास्ते निविदा आमंत्रित की हैं। सुरंग का सात किलोमीटर हिस्सा समुद्र के नीचे से होकर गुजरेगा।.
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद गलियारे पर काम तेज हो गया है। पहले मांगी गई निविदाएं वापस ले ली गई थीं और इन्हे फिर से नवीनीकृत किया जा रहा है।.
Please log in to get detailed story.