एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस की मियाद 31 मार्च 2023 तक बढ़ाई गई
Updated: Sep 24 2022 1:00AM
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) केंद्र ने उन गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण की वैधता 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी है, जिनके नवीनीकरण के आवेदन लंबित हैं।.
एक कार्यालय ज्ञापन में, गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि उन संगठनों की एफसीआरए की पांच साल की वैधता अवधि एक अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 के दौरान समाप्त हो रही है, और जिन्होंने पांच साल की वैधता की समाप्ति से पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है तो उनकी वैधता 31 मार्च, 2023 तक या नवीनीकरण आवेदन के निपटान की तिथि तक बढ़ाई जाती है।.
Please log in to get detailed story.