चुनावी घोषणाओं पर निर्वाचन आयोग ने संहिता में संशोधन का प्रस्ताव किया, राजनीति दलों से मांगी राय
Updated: Oct 4 2022 8:22PM
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) मुफ्त चुनावी सौगातों को लेकर देश में जारी बहस के बीच निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के समक्ष आदर्श चुनाव संहिता में संशोधन का एक प्रस्ताव रखा है। आयोग ने इसके तहत चुनावी वादों की वित्तीय व्यवहार्यता के बारे में मतदाताओं को प्रामाणिक जानकारी देने को लेकर राजनीतिक दलों की राय मांगी है।.
सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को लिखे गए एक पत्र में आयोग ने उनसे 19 अक्टूबर तक उनके विचार साझा करने को कहा है।.
Please log in to get detailed story.