ओम बिरला नीत संसदीय समिति ने बाली में गरुड़-विष्णु पार्क देखा, उलुवातु मंदिर में दर्शन किए

Updated: Oct 6 2022 12:32AM

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उनके नेतृत्व में इंडोनेशिया यात्रा पर गयी संसदीय समिति के सदस्यों ने बुधवार को बाली स्थित गरुड़-विष्णु केनकाना सांस्कृतिक पार्क का दौरा किया और उलुवातु मंदिर में दर्शन किए।.

बिरला के नेतृत्व में संसदीय समिति के सदस्य पी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।.