राजनीतिक दलों द्वारा नीतिगत घोषणाओं को विनियमित करना निर्वाचन आयोग का काम नहीं: माकपा

Updated: Oct 6 2022 1:52AM

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) वाम दलों ने चुनावी वादों की वित्तीय व्यवहार्यता के बारे में मतदाताओं को प्रामाणिक जानकारी मुहैया कराने के लिए राजनीतिक दलों से कहने के वास्ते आदर्श आचार संहिता में बदलाव के निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि नीति घोषणाओं को ‘‘विनियमित’’ करना निर्वाचन आयोग का काम नहीं है।.

सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होते हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अवांछनीय प्रभाव को नजरअंदाज नहीं कर सकता क्योंकि चुनावी वादों पर अपर्याप्त खुलासे का वित्तीय स्थिरता पर असर पड़ता है।.