क्वाड का विकास चार देशों के नेताओं की दूरदर्शिता का प्रमाण : जयशंकर

Updated: Dec 1 2022 11:46PM

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्वाड गठबंधन का विकास चारों देशों के नेताओं की रचनात्मकता और दूरदर्शिता का प्रमाण है।.

उन्होंने वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में कहा, “क्वाड बहुत दिलचस्प है, क्योंकि अन्य तीन संधि सहयोगी हैं। तीन संधि सहयोगियों के लिए एक गैर-संधि देश के साथ काम करना हमारे लिए एक नया अनुभव है, जैसा कि उनके लिए है। साथ चलने के साथ ही हम सभी को बदलना होगा।”.