प्रधानमंत्री ने जी-20 की अध्यक्षता पर शुभकामनाओं के लिए दुनिया के नेताओं को धन्यवाद कहा
Updated: Dec 5 2022 12:40AM
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर मिली शुभकामनाओं के लिए रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत विश्व के कई नेताओं को धन्यवाद कहा तथा वैश्विक स्तर पर साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।.
भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर बाइडन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति को धन्यवाद। आपका बहुमूल्य समर्थन भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए शक्ति का स्रोत होगा। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर एक बेहतर पृथ्वी का निर्माण करें।’’.
Please log in to get detailed story.