कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवार घोषित किए

Updated: Jan 28 2023 3:49PM

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।.

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मोहनपुर से प्रशांत सेन चौधरी, बरजाला से सिस्ता मोहन दास, अगरतला से सुदीप रॉय बर्मन, टाउन बारदोवली से आशीष कुमार साहा और कमलपुर से रूबी गोपे को टिकट दिया गया।.